रायबरेली-एनएचएआई गिरानें आई तहसील की बाउंड्री,बैनामा लेखकों में अफरा तफरी,,,,

रायबरेली-एनएचएआई  गिरानें आई तहसील की बाउंड्री,बैनामा लेखकों में अफरा तफरी,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-राजमार्ग बाई पास निर्माण के लिए गुरुवार को तहसील की बाउंड्री को गिराया गया । इस दौरान बैनामा लेखकों ने अपने स्थान को लेकर खासा बवाल हुआ । घंटों तक अफरा तफरी मची रही । बाद में तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ ।
    ज्ञात हो कि लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का बाई पास निर्माण और चौड़ीकरण हो रहा है । इसके लिए तहसील परिसर के अंदर तक कुल करीब 15 फिट जमीन पर निर्माण होना है । इसके लिए गुरुवार को एनएचएआई के अधिकारी जेसीबी लेकर तहसील की बाउंड्री गिराने पहुंचे थे । तहसील के बैनामा लेकर अभी तक तहसील गेट के बाहर टेबुल लगाए थे । गुरुवार को जब तहसील की बाउंड्री गिराई जाने लगी तो बैनामा लेखकों ने अपना अपना स्थान पाने के लिए परेसान रहे । इसके बाद एनएचएआई का काम रुक गया । हंगामा के कारण करीब एक घंटा तक अफरा तफरी का माहौल रहा । उसके बाद तहसीलदार दीपिका सिंह मौके पर पहुंची और तहसील परिसर के अंदर बैनामा लेखकों के लिए स्थान सुरक्षित किया गया । तब एनएचएआई का काम शुरू हुआ ।