फिर चला तबादला एक्सप्रेस, IAS अपूर्वा दुबे बनी अलीगढ़ प्राधिकरण की VC

फिर चला तबादला एक्सप्रेस, IAS अपूर्वा दुबे बनी अलीगढ़ प्राधिकरण की VC

-:विज्ञापन:-

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चला है। चार आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हो गया। IAS अपूर्वा दुबे को अलीगढ़ प्राधिकरण की VC बनाया गया है। जबकि अतुल वत्स को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।

मदन गबरियाल को पिलखुआ प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। वहीं, वत्स को गाजियाबाद प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
बता दें कि कल लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होजाएगी। इसके बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इससे पहले चार आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया।