रायबरेली-खेल खेल में बच्चों ने लगा दी खेत में आग , पांच बीघा फसल जलकर खाक

रायबरेली-खेल खेल में बच्चों ने लगा दी खेत में आग , पांच बीघा फसल जलकर खाक

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली -स्कूल में छुट्टी होने के बाद खेलते हुए घर जा रहे बच्चों ने खेल खेल में गेहूं की फसल में आग लगा दी , जिससे दो किसानों की पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है । किसानों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया है ।
     यह अग्निकांड सोमवार की दोपहर क्षेत्र के गांव हटका में हुआ है । गांव से थोड़ी दूर पर आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल है । सोमवार की दोपहर स्कूल में छुट्टी हुई तो बच्चे खेलते हुए अपने घरों को जा रहे थे । इस बीच बच्चों ने माचिस जलाकर खेलना शुरू किया । माचिस की जलती हुई एक तीली किसी बच्चे ने खेत में फेंक दी । जिससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। खेत को जलता हुआ देखकर बच्चे भाग गए । आग ने इस विकराल रूप धारण किया और आग से धुंआ की तेज धुंध आसमान में उठी तब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई । उसके बाद पूरा गांव दौड़कर खेतों में पहुंचा और आग को बुझाने का प्रयास शुरू हुआ । जबतक किसान आग पर काबू पाते तब तक गांव के रामकृष्ण मिश्र और भैयाराम मिश्र की पांव बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी ।