लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की राजनीति में एंट्री! यहां जानें कहां से लड़ेंगी चुनाव…

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की राजनीति में एंट्री! यहां जानें कहां से लड़ेंगी चुनाव…

-:विज्ञापन:-

लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य अक्सर सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बीमार पिता को किडनी दान देकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब एक बार फिर उनके नाम पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। खबर है कि लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य छपरा लोकसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा सकती हैं

बिकुल सही पढ़ा आपने, रोहिणी आचार्य आगामी लोकसभा चुनाव से बिहार के राजनीति में दखल देने जा रही हैं। हालांकि, इस मामले पर अटकलें काफी पहले से लगाई जा रही थी लेकिन राजनीतिक रूप से अभी उनकी एंट्री की घोषणा होनी बाकी है।
कई बार लालू परिवार के साथ वो मंच पर नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उन्हें जन विश्वास महारैली के दौरान मंच से परिचित कराया गया था। गौरतलब है कि छपरा की सीट से ही पहली बार लालू यादव ने भी चुनाव लड़ा था।