रायबरेली-पैसे के लेनदेन के विवाद में दबंग ने सगे भाई व चाचा को मारपीट कर किया घायल,,,,

रायबरेली-पैसे के लेनदेन के विवाद में दबंग ने सगे भाई व चाचा को मारपीट कर किया घायल,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-पैसे के लेनदेन के विवाद में दबंग ने सगे भाई व चाचा को मारपीट कर घायल कर दिया ,एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई है।
मामला क्षेत्र के गांव पीपरी मजरे छतौना मरियानी का है, गाँव निवासी हरिश्चंद्र ने कुछ समय पूर्व अपने सगे भाई बबलू से बेटी की शादी में उधार के तौर पर कुछ रुपये लिये थे, जिसको लेकर वो हमेशा पैसा मांगने के नाम पर गालीगलौज करता है, बुधवार की शाम भी उसने गालीगलौज करते हुए हरिश्चंद्र से उधारी के पैसे मांगे तो उसने विरोध जाहिर किया, जिस पर उसने मारपीट करनी शुरू कर दी और बीचबचाव करने आये चाचा रामस्वरूप को भी पीट दिया, परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।