Raibareli-रेप पीड़िता ने खून से लिखा सीएम को पत्र, इच्छा मृत्यु की है मांग

Raibareli-रेप पीड़िता ने खून से लिखा सीएम को पत्र, इच्छा मृत्यु की है मांग
Raibareli-रेप पीड़िता ने खून से लिखा सीएम को पत्र, इच्छा मृत्यु की है मांग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- सेना के जवानों का कर्तव्य है कि वो सरहद पर देश की सीमा की रक्षा करें। लेकिन सेना के ऐसे ही एक जवान पर महिला के सम्मान से खिलवाड़ का गंभीर आरोप लगा है। मामला रायबरेली जिले का है, जहां पीड़ित महिला का आरोप है कि सेना के जवान ने उससे शादी का झांसा देकर कई साल तक उसकी आबरू लूटी और फिर इनकार कर दिया। पीड़िता ने शहर कोतवाली में तीन माह पूर्व आरोपी जवान पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करवाया पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई जिसके बाद बीते दिनों पीड़िता ने एसपी की चौखट पर भी चक्कर लगाया पर वहां भी उसे निराश हाथ लगीं, कहीं सुनवाई ना होने पर महिला ने अपने खून से सीएम योगी आदित्य नाथ को खत लिखकर इच्छा मृत्य की गुहार लगाई है... देखिए क्या है पूरा मामला दरअसल पीड़िता का आरोप है कि सेना में तैनात जवान सुरेंद्र कुमार यादव जो कि भदोखर थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसने शादी का झांसा देकर उसकी तीन सालों तक अस्मत लूटी यही नही दो बार जबरन गर्भपात भी करवाया , पीड़िता का आरोप है कि शादी करने की एवज में उसने 4 लाख रुपये भी फौजी को दिए पर अब न तो वह शादी कर रहा

 है और न ही पैसे लौटा रहा है पीड़िता का आरोप है कि जब मुकदमा दर्ज हो गया तो आरोपी का भाई लगातार मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा है और ऐसा न लड़ने पर जान माल की धमकी देता है, मुकदमे के तीन माह बाद भी आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की जिससे आजिज आकर उसने सीएम को अपने खून से पत्र लिखा है और न्याय न मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है।