रायबरेली-मतगणना को लेकर बड़ी हलचल , कांग्रेस आश्वस्त , भाजपा को चमत्कार की उम्मीद

रायबरेली-मतगणना को लेकर बड़ी हलचल , कांग्रेस आश्वस्त , भाजपा को चमत्कार की उम्मीद

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली -शनिवार को लोकसभा के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना को लेकर हलचल तेज हुई है । चार जून मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ा है । रायबरेली में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है । दोनो दलों के समर्थकों के अपने अपने दावे है ।
      मतगणना को अब दो दिन ही शेष हैं । मंगलवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जायेगी । शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद अब सबकी निगाहें मतगणना पर लगी है । कांग्रेस समर्थक जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है । उधर भाजपा के समर्थक भी चमत्कार की उम्मीद लगाए हुए है । कांग्रेस समर्थकों का दावा है कि राहुल गांधी की जीत चार लाख के करीब पहुंचेगी । इसके उलट भाजपा के लोग दिनेश प्रताप सिंह की जीत लेकर उम्मीद लगाए है । जातीय गणित और तमाम समीकरण जोड़कर भाजपा के समर्थक कह रहे हैं कि अबकी रायबरेली भाजपा को होगी । दोनो दलों के समर्थकों के दावों प्रति दावों से विरत आम मतदाता को भी परिणाम को लेकर खासी उत्सुकता है । रायबरेली में बीस मई को मतदान के बाद बीच में चुनावी चर्चा थम सी गई थी । जो शनिवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद फिर शुरू हो गई है ।