Raibareli-प्राथमिक विद्यालय अमरिया में बच्चों को मिला रिपोर्ट कॉर्ड

Raibareli-प्राथमिक विद्यालय अमरिया में बच्चों को मिला रिपोर्ट कॉर्ड

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


प्राथमिक विद्यालय आफताब नगर में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

रायबरेली-प्राथमिक विद्यालय जगजीवन राम अमरिया में बच्चों को परीक्षा फल का वितरण किया गया। बच्चों को परीक्षाफल का वितरण प्रधानाध्यापक रफ्त फातिमा की तरफ से किया गया। 
प्रधानाध्यापक रफ्त फातिमा ने कहा कि बच्चों की जिंदगी में आज का दिन हृदय पटल पर छप गया। आज 5 क्लॉस से पास करने वाले बच्चे आगे बढे यही विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ हैं।

 सहायक अध्यापक सारिका यादव ने कहा कि सभी बच्चे खूब पढ़े और आगे बढ़े यही मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद है। उन्होंने बच्चों को निरंतर कुछ नया सीखने के लिए कहा गया।कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छत्राओ को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर शिक्षामित्र रेनू शुक्ला और अभिभावक मौजूद रहे। 


उधर, डलमऊ ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय आफताब नगर में 2024 का वार्षिकोत्सव विद्यालय में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक प्रोग्राम में माँ शारदे की आराधना, स्वागत गीत और देश भक्ति के गीत गाये और नृत्य से अपने अभिभावको का मन मोह लिया। सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने किया। इस मौके मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष शिवबहादुर रहे।