Raibareli-आराजक तत्वो ने बछड़े को जिंदा जलाया,मूक दर्शक बने रहे पुलिस कर्मी
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस की संवेदनहीनता से लोगों में खासा आक्रोश है। किसी अराजकतत्व ने एक बछड़े को नगर पालिका की ओर से रखे कूड़ेदान में फेंक दिया। बछड़ा आग में तड़पता रहा
वहां मौके पर तैनात दो पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शहर के राजघाट क्षेत्र का बताया जा रहा है। बछड़ा कूड़ेदान में जल रहा था। इस दौरान एक दरोगा व एक अन्य पुलिस कर्मी वहां मौजूद थे। दोनों पुलिस कर्मियों ने बछड़े को कूड़ेदान से बाहर उठाने की जहमत नहीं उठाई।
बछड़े को किसी ने कूड़ेदान में फेंक दिया था। जान बचाने के लिए वह कूड़ेदान से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पाया। उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने बछड़े को निकाला और उसका अंतिम संस्कार किया। राहगीर ने बताया कि बछड़े की जलकर मौत हो गई थी। सभी ने इस घटना की निंदा की और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उधर, सीओ सदर अमित सिंह का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

rexpress 