रायबरेली-हुआ चांद का दीदार , अकीदतमंदों में छाई खुशी , बाजार हुए गुलजार,,,

रायबरेली-हुआ चांद का दीदार , अकीदतमंदों में छाई खुशी , बाजार हुए गुलजार,,,

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली-बुधवार की शाम को ईद के चांद का दीदार हो गया । रोजेदारों में चांद दिखते ही खुशी छा गई । सभी ने एक दूसरे को बधाई दी । इसी के साथ नगर के बाजारों में छाई हुई रौनक की छटा देखते बन रही थी ।
      बुधवार की शाम को आसमान पर बादल छाए हुए थे, तेज पछुवा हवाओं के साथ  आसमान से बादलों के बीच पानी की बूंदें टपक रही थी, ऐसे में मौसम तो खुशनुमा था ,किंतु चांद के दीदार के लिए मुंतजिर रोजेदारों की उम्मीदें धूमिल होती नजर आ रही थी । लग रहा था कि  घने बादलों के बीच यहां चांद नहीं नजर आयेगा । इन सब के बीच कहीं से बादलों के बीच चांद नजर आया। उसके बाद कस्बे का पूरा माहौल ही बदल गया। एक महीने तक रोजा रखकर खुदा की इबादत करने वाले रोजेदारों की खुशी देखते बन रही थी ।चांद दिखते  ही सभी ने एक दूसरे को चांद की बधाई दी। इसी के साथ नगर के बाजार भी रौनक हो गए। बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। लोग गुरुवार को ईद की तैयारी को लेकर खरीदारी करने में जुट गए ।कोई सेवई और सूतफेनी खरीद रहा था, तो कोई कपड़े। किराना स्टोरों की दुकान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को तैयार करने की सामग्री भी खरीदी जा रही थी।

निकाय पूर्व अध्यक्ष ने दी बधाई 

 नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने बताया की ईद के चांद का दीदार हो गया है। गुरुवार को ईद मनाई जाएगी। उन्होंने नगर के सभी लोगों को ईद उल फितर की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एक महीने तक अल्लाह की इबादत के बाद ऐसा समय आया है, जब हम सब एक साथ मिलकर उसे खुदा का शुक्रिया अदा करें ,जिसने हमें इतनी कूवत दी है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ऊंचाहार की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि हम लोग हर पर्व एक साथ मिलकर मनाते हैं। अभी हाल ही में होली का त्योहार संपन्न हुआ और उसके बाद ईद आ गई। यह हम दोनों समुदायों के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि एक महीने के अंदर ही हम दो-दो त्यौहार मना रहे हैं।