Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव*

Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव*
Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा*


लालगंज-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शवों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है!क्षेत्र में आय दिन कहीं न कहीं शव मिलना आम बात हो गई है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है,जहां बुधवार को लालगंज तहसील कार्यालय के पास पूरे तोड़ी मजरे सेमरपहा निवासी महेंद्र सिंह (55 वर्ष ) पुत्र जय चंद्र सिंह का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है!सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक महेंद्र

 सिंह के रिश्तेदार कोरिहरा निवासी रोहित सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है!वहीं मौके पर पहुंचे सीओ महिपाल पाठक और कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का शव मिला है,उसके शरीर पर किसी तरह के चोंट के निशान नहीं है!शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए

 भेजा जा रहा है,शेष कार्यवाही की जा रही है!वहीं पुलिस हत्या व आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई है!