रायबरेली-गंगा नदी में बढ़ा जलस्तर , रेत की फसलों पर मंडराया खतरा

रायबरेली-गंगा नदी में बढ़ा जलस्तर , रेत की फसलों पर मंडराया खतरा

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - नरौरा बैराज से गंगा नदी में पानी छोड़े जाने के बाद अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया है । जिससे गंगा के रेत में बोई गई मौसमी सब्जियों और फलों पर खतरा मंडरा रहा है । यदि जलस्तर और बढ़ा तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है ।
      इधर काफी दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर घट रहा था । जिसके कारण गंगा में जल काफी कम हो गया था । गंगा नदी के बीच में कुछ महीनो से किसानों ने मौसमी सब्जियों और फलों को वो दिया था । इस बीच कुछ दिन पूर्व नरौरा बैराज से गंगा नदी में पानी छोड़ा गया है। पानी छोड़े जाने के बाद विगत तीन दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । जिसके कारण गंगा के रेत में बोई फसलों पर खतरा पैदा हो गया है । इस समय क्षेत्र के गोकना, बादशाहपुर , पूरे तीर आदि घाटों के पास नदी के बीच के तरबूज , खरबूजा , कद्दू , तरोई , लौकी , भिंडी आदि की फसलें बोई हुई है । गंगा में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण इन फसलों के डूबने का खतरा पैदा हो गया है । जिसको लेकर किसानों के मस्तक पर चिंता की लकीरें खिंच गई है । गोकना गंगा घाट के वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि यदि गंगा का जलस्तर और बढ़ा तो यह सारी फसलें बर्बाद हो जायेगी । उन्होंने बताया कि विगत तीन दिनों में करीब तीन फुट गंगा का जलस्तर बढ़ा है ।