रायबरेली-परीक्षा फल पाकर चहके बच्चे , अचार्यगणों से लिया आशीष

रायबरेली-परीक्षा फल पाकर चहके बच्चे , अचार्यगणों से लिया आशीष

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में समारोह पूर्वक वार्षिक परीक्षा फल का वितरण किया गया ।जिसमें विद्यालय के सैकड़ो विद्यार्थियों को कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने के लिये, शत- शत प्रतिशत उपस्थिति ,वेश, बस्ता आदि प्रतियोगिताओं में विविध प्रकार के पुरस्कार प्रदान किए गये इस अवसर पर एनटीपीसी की मानव संसाधन विभाग की अपर महाप्रबंधक रूमा डे शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही अहम है, बच्चों एवं आचार्यों के परिश्रम का प्रतिफल है ।विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इन इन प्रतिभाओं को पुरस्कृत करते हुए मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है, उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन पूर्वक शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया ।मंच पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष आरपी बाथम, विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता ने भी भैया बहनों को पुरस्कार प्रदान किया । जूनियर कक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने के लिए कक्षा अष्टम के सर्वेश कुमार तथा सीनियर कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने के लिए सोमनाथ शुक्ला को ओवरऑल चैंपियनशिप प्रदान की गई, वर्ष भर वंदना का कार्यक्रम संचालित करने के लिए 10 भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया ,श्याम पट्ट पर अच्छे विचार लेखन के लिए बहन रिया सिंह तथा आचार्य अशोक सिंह को पुरस्कृत किया गया।आरपी बाथम  ने आभार ज्ञापन भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत अंग वस्त्र के माध्यम से कराया। अतिथि गणों के स्वागत के पश्चात परीक्षा प्रमुख मयंक त्रिपाठी ने परीक्षा फल का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सह परीक्षा प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने किया।