रायबरेली-लेखपाल का कारनामा जाने क्या,,,,,,

रायबरेली-लेखपाल का कारनामा जाने क्या,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

शिवालय की जमीन खाली कराने की लगाई गुहार तो लेखपाल ने पीड़ित का घर गिराने का कर दिया आदेश 

ऊंचाहार-रायबरेली-शिवालय की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए मंदिर के सेवादार ने राजस्व विभाग से गुहार लगाई तो लेखपाल ने उसी का घर गिराने का नोटिस भेज दिया । अब पीड़ित अपने साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध कलेक्ट्रेट में धरना देने की चेतावनी दी है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है । गांव में एक पुराना शिवालय है , इस शिवालय के सेवादार गांव के ललित कुमार है । उनका कहना है कि शिवालय की जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है । जिसकी उन्होंने एसडीएम के यहां शिकायत की थी । शिकायत के बाद क्षेत्रीय लेखपाल ने उसका घर गिराने का नोटिस भेज दिया है । जबकि जिस जमीन पर उसका घर बना है , उस जमीन पर करीब तीस अन्य लोगों के घर है , किंतु केवल उन्हें ही नोटिस दे दी गई है । यही नहीं शिवालय की जमीन को बिना मुक्त कराए ही लेखपाल ने जमीन मुक्त कराए जाने की आख्या रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी है । लेखपाल की करतूत से परेशान पीड़ित ने धमकी दी है कि यदि उसके साथ अन्याय को नहीं रोका गया तो वह एक अप्रैल से जिला कलेक्ट्रेट में धरना पर बैठेगा।