Raibareli-ऑनलाइन राशन वितरण में नेटवर्क बना बाधक , होली पर गरीबों को निवालें का संकट,,,,,

Raibareli-ऑनलाइन राशन वितरण में नेटवर्क बना बाधक , होली पर गरीबों को निवालें का संकट,,,,,

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद खाद्यान्न वितरण ऑनलाइन कर दिए जाने के बाद सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण नहीं हो पा रहा है । गांवों में नेटवर्क की समस्या के कारण राशन वितरण बाधित है । कोटेदार से लाभार्थी तक परेशान है , किंतु अधिकारी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने में लापरवाह है ।
       होली से पहले कोटेदारों को राशन वितरण का आदेश है । इस बार बाजरा और चीनी का भी वितरण होना है । राशन वितरण ऑनलाइन करने के लिए कोटेदारों को वोडा फोन और एयर टेल का सिम दिया गया है । इन कंपनियों के सिम ग्रामीण क्षेत्रों में बिलकुल काम नहीं करते है । जिसके कारण राशन का वितरण बहुत प्रभावित है । स्थित यह है कि कुछ गांवों में एक दिन ने पांच से दस लाभार्थियों को ही राशन का वितरण हो पा रहा है । इस बारे में पूर्ति विभाग के अधिकारियों को सारी जानकारी होने के बावजूद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई गई है । होली से पहले राशन का वितरण होना है , किंतु नेटवर्क की जो दशा है , उसे देखते हुए होली से पूर्व राशन का वितरण संभव नहीं है। जिला पूर्ति अधिकारी विमल शुक्ल का कहना है कि कोटेदारों को दूसरे नेटवर्क की मदद से राशन वितरण को कहा गया है । इस समस्या के निदान की कोशिश की जा रही है ।