रायबरेली में पुलिसिंग हुई फेल,एक दिन में दूसरी लूट की वारदात

रायबरेली में पुलिसिंग हुई फेल,एक दिन में दूसरी लूट की वारदात
रायबरेली में पुलिसिंग हुई फेल,एक दिन में दूसरी लूट की वारदात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

बाईक सवार लुटेरो ने महिला से छीने 20 हजार

 रायबरेली- बैंक से पैसा निकालकर जा रही महिला से बाईक सवार लुटेरो ने 20 हजार रूपये लूट लिये। महिला के चीखने की आवाजे सुनकर जब तक आसपास के लोग मदद के लिये पहुचतें तब तक लुटेरे बाईक समेंत फरार हो गये।
 पूरे ओरी मजरे महाखेड़ा गांव निवासिनी माया देवी पत्नी बुद्वीलाल पासवान कस्बे के बेहटा चैराहा स्थित यूनियन बैंक के अपने खाते से 20 हजार रूपये लेकर घर जा रही थी तभी मलपुरा गंाव के पास हेलमेट लगाये दो बाईक सवारो ने जबरन उसके पैसे छीन लिये। जब तक वह कुछ समझ पाती और लोगो को मदद के लिये बुलाती तब तक लुटेरे मौके से फरार हो गये। कस्बे के निकट दिनदहाड़े हुई इस प्रकार की लूट से लोगो में आक्रोश फैल रहा है। पीडित ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।