मनरेगा में अनियमितता पाये जाने पर ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक व सचिव से की गयी वसूली

मनरेगा में अनियमितता पाये जाने पर ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक व सचिव से की गयी वसूली

-:विज्ञापन:-

जनपद अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत अरमां में मनरेगा कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार  की  आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की जांच ग्राम्य विकास आयुक्त द्वारा करायी गयी। खण्ड विकास अधिकारी रामनगर जिला अम्बेडकर नगर ने पूरे मामले की गहनता से जांच की। जांच में दोषी पाए जाने पर  ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक व सचिव से कुल रु. 56304/- की वसूली की गयी है।  

वसूली की धनराशि मनरेगा के संबंधित खाते में जमा करायी गयी है। एक ही कार्य पर  दो बार भुगतान करने के संबंध में संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु  सम्बंधित थानाध्यक्ष को भी तहरीर प्रेषित की गयी है। यह जानकारी ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने दी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत सामग्री मद में प्रथम भाग की तृतीय किस्त  की कुल धनराशि रु 6,34,79,66,666.00 पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।