रायबरेली-मनमानी पर उतारू कानून के दुश्मन ,धरती का सीना चीरने में नियम ताक पर,,,,,

रायबरेली-मनमानी पर उतारू कानून के दुश्मन ,धरती का सीना चीरने में नियम ताक पर,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-पूरे क्षेत्र में कानून के दुश्मन धरती का सीना छलनी कर रहे है। बगैर खनन विभाग की परमीशन के बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इससे खनन विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा है। 
      गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में मिट्टी की भराई का काम तेजी से चल रहा है। जिसके लिए तालाबों से मानक से अधिक मिट्टी की खुदाई की जाती है। इससे अगल बगल के किसानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से बगैर किसी परमीशन से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। इन दिनों क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे तथा प्रयागराज-रायबरेली हाईवे के फोरलेन बनाने का काम किया जा रहा है। दोनों ही बड़े प्रोजेक्ट में मिट्टी की बड़े पैमाने पर जरूरत है। जिसके लिए तमाम सरकारी तालाबों व बंजर जमीन से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। इस कार्य में लगे ठेकेदार मानक से अधिक मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं। इससे अगल बगल के किसानों की भारी नुकसान हो रहा है। किसानों की शिकायत को ठेकेदार नजरंदाज कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि ज्यादातर मिट्टी की खुदाई रात में की जा रही है। जिसमें कई जेसीबी मशीन व सैकड़ों डंफर लगे हुए हैं। ठेकेदारों के पास खनन विभाग से कोई परमीशन भी नहीं ली गई है। यह कार्य तहसील के अधिकारियों-कर्मचारियों के संरक्षण में किया जा रहा है। इससे खनन विभाग को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। वही ग्रामीणों के अनुसार तालाब के बगल में किसानों की जमीन के किनारे गहरी खोदाई करने के कारण बरसात मे मिट्टी ढपर जाने पर खेत में आने जाने का रास्ता खत्म हो जाएगा। वहीं बगल से निकले नहर की पटरी का किनारा तक की मिट्टी खोद कर उठा ले गए हैं। जिससे बरसात में मिट्टी बह जाने के बाद गांव में बरसात का पानी पहुंचने से आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि नहर विभाग के अधिकारियों व प्रधान के रोकने के बावजूद भी ठेकेदार दबंगई के बल पर खोदाई करा रहे हैं। मामला दिलमन पुर गांव के पास का है। गांव निवासी शिव करन। उर्फ मुंशी मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा रात में अंधेरे में मिट्टी की खुदाई की जाती है। खेतों की मेड़ तक काट डालते हैं। शिकायत करने पर धमकी देते हैं। इस बाबत एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि अगर बगैर अनुमति के मिट्टी की खुदाई की जाती है तो अनियमित है। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।