रायबरेली-SDM की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 23 शिकायती पत्र में दो शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण

रायबरेली-SDM की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 23 शिकायती पत्र में दो शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 23 शिकायती पत्र आये, जिसमें दो शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
मास्टरगंज मजरे ऊंचाहार देहात के रहने वाले मो वसीम ने शिकायती पत्र देकर बताया कि 13 मार्च की शाम जब वो नमाज पढ़ने मस्जिद गया हुआ था, तभी आरोप है कि विजलेंस टीम ने घर में जबरन घुसकर महिलाओं से अभद्रता पूर्वक बातचीत की और अनायास ही उसे फर्जी तरीके से नोटिस भिजवाकर परेशान किया है,पूरे लाला मजरे सांवापुर नेवादा निवासी रेखा देवी ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर पीएम आवास की जांच में गलत आख्या रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की,पिपरहा निवासी उमा देवी व जगदीश प्रसाद ने पड़ोस के दो लोगों पर सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध करने व खड़ंजा उखाड़ कर निर्माण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की,पूरे बलदी मिर्जापुर एहारी निवासी सीमा देवी ने नाली व खड़ंजे पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने की शिकायत की।
इस मौके पर तहसीलदार दीपिका सिंह, बीडीओ रोहनियां सुनील कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।