Raibareli-बच्चों ने एनटीईपी का चित्र बनाकर मनमोहा टीबी रोग से बचने का दिया संदेश

Raibareli-बच्चों ने एनटीईपी का चित्र बनाकर मनमोहा टीबी रोग से बचने का दिया संदेश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


टीबी रोग को लेकर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम 

 रायबरेली-राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम(एनटीईपी) के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद में गतिविधि हुयी जिसके तहत शहर के रामाकृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने एनटीईपी की आकृति बनायी जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया | साथ ही क्षय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी |
जिला क्षयरोग अधिकारी के डॉ अनुपम सिंह द्वारा क्षयरोग के लक्षण व बचाव के बारे में अध्यापको, बच्चों एवं उनके अभिभावकों  को टीबी की जानकारी देते हुए कहा कि टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है | बस इस बात का ध्यान रखना होता है छ्ह माह तक लगातार दवाओं और प्रोटीनयुक्त भोजन का सेवन  | इसके अलावा पोषण के लिए टीबी रोगी को इलाज के दौरान 500 रूपये की राशि खाते में भेजी जाती है |
टीबी के लक्षण बताते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि यदि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आये, बुखार आये, बलगम में खून आये, वजन लगातर गिरे, रात में पसीना आये और भूख कम लगे तो इस गम्भीरता से लें और निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच और इलाज कराये | सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जाँच और इलाज निःशुल्क है | इन लक्षणों के बारे में अपने दोस्तों रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को अवश्य जागरूक करें |
 स्कूल के सीएमडी  जेपी त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को टीबी सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जगरूक करने में  स्वास्थ्य विभाग का हर संभव प्रयास किया जायेगा | 
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय त्रिपाठी, सहायक प्रबंधिका मेनका त्रिपाठी, प्रधानाचार्य सीमा मिश्रा उप प्रधानाचार्य दीपा काला , उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक  संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र व  उपाध्यक्ष विक्रांत गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभय मिश्रा पब्लिक प्राइवेट समन्वयक मनीष श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्य दीपा काला,अतुल त्रिपाठी, कोऑर्डिनेटर प्रदीप तिवारी,अपर्णा त्रिवेदी आदि मौजूद रहे |