रायबरेली-बेवा के बेटे ने इंटरमीडिएट परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन,,

रायबरेली-बेवा के बेटे ने इंटरमीडिएट परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन,,

-:विज्ञापन:-



    रिपर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-बेटे को आगे बढ़ाने के लिए एक बेवा ने अपना सर्वस्त्र न्योछावर कर दिया । बेटे ने भी मां की तपस्या को सफल करते हुए शानदार प्रदर्शन करके न सिर्फ मां की अपेक्षाएं पूरी की अपितु अपने गांव का मान बढ़ाया हैं।
       क्षेत्र ग्राम पंचायत कजियाना निवासी स्वर्गीय राजेंद्र कुमार निर्मल के पुत्र देवेंद्र कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.6 फीसदी अंक हासिल किया है । उनके पिता की मृत्यु के बाद उनकी बेवा मां ने बेटे को पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । तमाम मुश्किलात के बावजूद उन्होंने कभी बेटे को अपनी विवशता का एहसास नहीं होने दिया ।  बेटे को  माउंट बेरी पब्लिक स्कूल लखनऊ में पढ़ाया। जहां  इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.6% अंक लाकर अपने स्कूल ही नहीं बल्कि अपने गांव का मान बढ़ाया । देवेंद्र ने कहा 16 घंटे की मेहनत और गुरुजनों के मार्गदर्शन से मुझे यह परिणाम मिला।  नियमित तौर पर 14 से 16 घंटे की पढ़ाई और मां शिमला देवी का भरपूर सहयोग मिला। कहा कि उनके प्रेरणा स्रोत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब उनका सपना है। वह  मेहनत और गुरुजनों के मार्गदर्शन से वह सफल आईएएस अधिकारी बनना चाहता है ।