Raibareli-प्रधान को आजीवन कारावास की सुनाई गई सजा
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-बछरांवा थाना क्षेत्र के इजराइलखेड़ा मजरे पस्तौर के प्रधान को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली है। ग्राम पंचायत में विकास कार्य सुचारू रूप से कराने के लिए जल्द ही कमेटी गठित करने के साथ ही चुनाव भी कराए जा सकते हैं।
16 वर्ष पूर्व एक फरवरी, 2008 को रामकुमार पुत्र लक्खा की हत्या के मामले में गांव के ही रमाशंकर, रामप्रसाद, राममिलन, हंसराज को नामजद किया गया था। गत 17 अगस्त को जिला न्यायालय ने चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इनमें रमाशंकर वर्ष 2006 को पहली बार ग्राम प्रधान चुने गए थे। वहीं, 2021 के ग्राम सभा चुनाव में रमाशंकर दूसरी बार पस्तौर ग्राम पंचायत के प्रधान चुने गए थे। तीन वर्ष की प्रधानी का कार्यकाल संभालने के बाद 17 अगस्त को रमाशंकर को सजा सुनाई गई।
सजा होने के बाद ग्राम पंचायत में चुनाव कराए जाने के कयास शुरू हो गए हैं। खंड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह ने बताया कि रमाशंकर को सजा होने पर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है। जिला प्रशासन ही तय करेगा कि ग्राम पंचायत का प्रशासक कौन होगा। जल्द चुनाव कराए जाने की भी सिफारिश की गई है।