Raibareli-अर्पिता मौर्या ने 121वां रैंक हासिल कर रायबरेली का नाम किया रोशन

Raibareli-अर्पिता मौर्या ने 121वां रैंक हासिल कर रायबरेली का नाम किया रोशन
Raibareli-अर्पिता मौर्या ने 121वां रैंक हासिल कर रायबरेली का नाम किया रोशन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली की अर्पिता मौर्या ने उत्तीर्ण की सीएसआईआर नेट परीक्षा

अर्पिता मौर्या ने देश में 121वां रैंक हासिल कर रायबरेली का नाम किया रोशन

बेटी की इस कामयाबी से बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं माता-पिता

अर्पिता ने अपने अध्यापकों और माता-पिता को दिया अपनी सफलता का श्रेय

रायबरेली-मन में अगर कुछ पाने की चाहत है तो मंजिल मिल ही जाती है !फिर चाहे रास्ता कितना ही कठिन क्यों न हो!ऐसा ही दृढ़ संकल्प लेकर अपनी कामयाबी की राह पर जनपद रायबरेली के विकासखंड जगतपुर के छोटे से गाँव बैरी हार से निकली है अर्पिता मौर्या!जिसने सीएसआईआर नेट (जेआरएफ-2022) की परीक्षा उत्तीर्ण की है!अर्पिता मौर्या ने देश में 121वां रैंक हासिल कर समूचे जिला रायबरेली का नाम रोशन कर दिया है!बेटी की इस कामयाबी से माता-पिता बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं!बता दें कि अर्पिता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से एमएससी की डिग्री ली है!उल्लेखनीय है कि अर्पिता की माता विकासखंड में  एक सफाई कर्मचारी हैं बावजूद उन्होंने सीएसआईआर नेट परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल कर पूरे देश में 121वां रैंक हासिल किया!अर्पिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और माता-पिता को दिया है,जिनकी बदौलत वह आज यहां तक पहुंच पाई हैं!अर्पिता ने बताया कि सीएसआईआर नेट की परीक्षा अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और कठिन मानी जाती है!यह परीक्षा उत्तीर्ण करना केवल डिग्री रखने जैसा नहीं है,परीक्षा की तैयारी के दौरान आपको बहुत सारा ज्ञान और अनुभव प्राप्त होता है!आप अपना ज्ञान और अनुभव दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं!