रायबरेली-सीबीएसई परीक्षा में शुभी और पलक ने सबको पछाड़ा,,,,

रायबरेली-सीबीएसई परीक्षा में शुभी और पलक ने सबको पछाड़ा,,,,

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - सीबीएसई परीक्षा के सोमवार को घोषित किए परिणाम में छात्राओं ने आसमान नाप दिया है। हाई स्कूल परीक्षा में चिन्मय विद्यालय की छात्रा शुभी और 12 वीं परीक्षा में पलक यादव के शानदार प्रदशर्न से पूरा विद्यालय गदगद है । शुभी ने 99 फीसदी और पलक ने 94.6 फीसदी अंक हासिल किए है ।
       सोमवार को सीबीएसई परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया । जिसमें एनटीपीसी के चिन्मय विद्यालय के बच्चों ने अपना परचम लहराया है । दशवीं की परीक्षा में इस विद्यालय की छात्रा शुभी ने 99 फीसदी अंक हासिल करके सभी को पछाड़ दिया है । इसी विद्यालय की आयुषी शुक्ला और अपूर्वा शुक्ला ने समान रूप से 98.2 फीसदी अंक हासिल किया है । जबकि देवांश पांडेय ने 97.8 फीसदी और इशना रस्तोगी ने 97.6 फीसदी अंक हासिल किया है । उधर 12 वीं की परीक्षा में पलक यादव ने 94.6 फीसदी अंक हासिल करके 94.6 सर्वोच्च स्थान हासिल किया है । अदिति गुप्ता 93.4 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर , सारांश गुप्ता 92.4 फीसदी अंक के साथ तीसरे , स्नेहा गुप्ता 91.8 फीसदी अंक के साथ चौथे और अनुराग बर्मा 91.6 फीसदी अंक के साथ पांचवे स्थान पर रहे । खास बात यह रही कि दसवीं और 12 वीं दोनो कक्षाओं में इस स्कूल के शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई है ।