रायबरेली-जमीनी विवाद में तोड़ दिया गरीब का आशियाना

रायबरेली-जमीनी विवाद में तोड़ दिया गरीब का आशियाना

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-जमीनी विवाद में एक गरीब के आशियाने को गांव के कुछ लोगों ने तोड़कर तहस नहस कर डाला । पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव झालाबाग मजरे डिडौली का है । गांव की रहने वाली गुलाब कली का कहना है कि वह गांव में अपने घर के सामने बैठकर छप्पर का ठाठ बना रही थी । तभी गांव के कुछ लोग पहुंचे और उसके घर में तोड़फोड़ करने लगे । महिला ने उनका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई । महिला का आरोप है कि उन लोगों ने उसके घर को पूरी तरह तोड़ डाला है । पीड़िता ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है ।