रायबरेली-अब एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट चार में आई खराबी , उत्पादन ठप

रायबरेली-अब एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट चार में आई खराबी , उत्पादन ठप

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - कभी कोयले की खराब गुणवत्ता कभी संयंत्र में तकनीकी खराबी के कारण एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में लगातार विद्युत उत्पादन प्रभावित हो रहा है। अब तकनीकी खामी के चलते एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या चार को बंद करना पड़ा है ।
     एनटीपीसी में दो दिन पहले यूनिट संख्या एक में खराब कोयले के कारण यूनिट को बंद किया गया था। उसके बाद गुरुवार को यह इकाई चलाई गई है ।इसके ठीक अगले दिन शुक्रवार को परियोजना के यूनिट संख्या चार में भी तकनीकी खामी आ गई ।210 मेगावाट क्षमता की इस यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस का रिसाव हो रहा था। गैस रिसाव अधिक हो जाने के कारण परियोजना प्रबंधन ने यूनिट को बंद करने का निर्णय लिया है। यूनिट बंद होने के बाद बॉयलर का तापमान सामान्य किया जा रहा है। तापमान सामान्य हो जाने के बाद इसमें मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस यूनिट के बंद हो जाने के बाद एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट से घटकर 1340 मेगावाट रह गई है।