रायबरेली-एचटी लाइन पर टूटकर गिरा आम का पेड़ , 14 घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति

रायबरेली-एचटी लाइन पर टूटकर गिरा आम का पेड़ , 14 घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-जमुनापुर विद्युत उपकेंद्र से आने वाली किरवाहार फीडर की लाइन पर शनिवार की रात एक सूखा आम का पेड़ गिर गया , जिससे लाखों की आबादी की आपूर्ति करीब 14 घंटे तक बाधित रही । यह आपूर्ति रविवार दोपहर बाद दो बजे बहाल हुई है ।
       शनिवार शाम से पूरे क्षेत्र में तेज हवाएं चल रही है । इन हवाओं के कारण क्षेत्र के गांव रामसांडा के पास मलियन की बाग में एक सूखा आम का पेड़ अचानक एचटी लाइन पर गिर गया । जिससे जमुनापुर विद्युत उपकेंद्र से किरवाहार को आने वाली विद्युत लाइन टूट कर जमीन पर गिर गई । इससे क्षेत्र के कई दर्जन गांवों की आबादी की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई । यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ था । उसके बाद पूरी रात पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा । रविवार सुबह भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई तो गांवों में जलापूर्ति भी बाधित रही । दोपहर बाद करीब दो बजे विद्युत लाइन को ठीक करके चलाया गया , तब गांव को लोगों को बिजली मिल पाई है ।इस प्रकार से करीब 14 घंटे ऊंचाहार के पश्चिमी भाग के सभी गांवों की आपूर्ति बाधित रही ।

इन गांवों की आपूर्ति रही ठप 

जमुनापुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े अधिकांश गांवों की आपूर्ति एचटी लाइन पर पेड़ गिरने से ठप थी । जिसमें कमोली, किसुनदास पुर , रामदीन का पुरवा , रामपुर , ईश्वरदासपुर, जमुनापुर , डांडेपर , बाहर पुर , रामसांडा, दौलतपुर , नजनपुर, गुलरिहा , सवैया धनी , किरवाहार, पचखरा , बनियन का पुरवा , पट्टी , मठ , शहजादपुर , काशीपुर , कोटिया चित्रा आदि गांव शामिल थे । इन गांवों की करीब दो लाख की आबादी को बिजली नहीं मिल पाई थी ।