रायबरेली- रजिस्टार कार्यालय में हो रहे है बडे खेल एस,सी की जमीन पर फर्जी परमिशन लगाकर हो रहे है बैनामे,,,

रायबरेली- रजिस्टार कार्यालय में हो रहे है बडे खेल एस,सी की जमीन पर फर्जी परमिशन लगाकर हो रहे है बैनामे,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 
मो-8742925637

ऊंचाहार-रायबरेली-आखिर अनुसूचित जातियों के फर्जी बिना परमिशन के फर्जी बैनामो के दाखिल ख़ारिज के मामले में इमानदार जिलाधिकारी कार्यवाही से क्यों कतरा रही हैं। कहीं सचिवालय में तैनात तैनात तहसीलदार की समीक्षा अधिकारी पत्नी करवाई बाधक तो नहीं बन रही। 
स्थानीय तहसील में बिना परमिशन के फर्जी बैनामा का दौर लगातार जारी है। तहसीलदार ऊंचाहार की खाऊ कुमाऊनी नीति के चलते इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है ।बल्कि तेजी से फल फूल रहा है।
जानकारी के मुताबिक तहसील के कंदरांवा ग्राम निवासी रामकली पत्नी रामदयाल ने कुछ दिन पूर्व प्रार्थना पत्र देकर कंदरांवा स्थित भूमि संख्या 4282ख रकबा 0.4050के फर्जी परमिशन होने का आरोप लगाया था जिसकी जांच के बाद परमिशन फर्जी पाया गया और संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था किंतु आज तक उसमें कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है वही रसूलपुर निवासी रामलाल पुत्र शिवनाथ ने तहसीलदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है।  और उसकी जमीन गुमराह करके फर्जी परमिशन कराकर कुसुमा देवी पत्नी जगदीश जो की पिछड़ी जाति के है।उन्होंने रसुलपुर की भूमि संख्या 1539 रकबा0.3220 बैनामा करा लिया था। जबकि उसने दाखिल खारिज में आपत्ति भी लगाई थी। और उसके लगातार शिकायत के बाद भी उसकी जमीन का दाखिल खारिज तहसीलदार ने मोटी रकम लेकर कर दिया। और वह जमीन चूंकि हाईवे में जा रही थी इस कारण भारी भरकम रकम भी प्राप्त हो गई। जबकि नियमों के अनुसार यदि जमीन का बैनामा बिना परमिशन के होता है उस जमीन को ग्राम सभा में निहित कर दिया जाता है। परंतु स्थानीय तहसीलदार खुलेआम मोटी रकम लेकर अनुसूचित जाति के फर्जी बैनामों की दाखिल खारिज कर रहे हैं। अब सवाल था उठता है की आखिर तहसीलदार के खिलाफ जिलाधिकारी महोदय कारवाही क्यों नही कर रही है। जबकि तहसीलदार के खिलाफ ऊंचाहार बार एसोसिएशन भी तहसीलदार के भ्रष्ट आचरण को लेकर लगातार कारवाही की मांग करता चला आ रहा है। इस बाबत उप जिला अधिकारी आशीष कुमार मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आता है तो जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।