गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका खारिज, योगी के बोल पर अखिलेश बिफरे

गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका खारिज, योगी के बोल पर अखिलेश बिफरे

-:विज्ञापन:-

यूपी में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में शुक्रवार को सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका खारिज करने हुए फैसला सुना दिया।

वह दुराचार के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। आज दोपहर 1 बजे कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाया गया।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मां का निधन लंबी बीमारी के चलते 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कानपुर के दर्शनपुरवा नगर स्थित घर में राजीव शुक्ला के भाई दिलीप शुक्ला के साथ रहती थीं।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

बीसीसीआई उपाध्यक्ष की माता का निधन, डिप्टी सीएम श्रद्धांजलि देने पहुंचे

बीसीसीआई उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मां का निधन लंबी बीमारी के चलते 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कानपुर के दर्शनपुरवा नगर स्थित घर में राजीव शुक्ला के भाई दिलीप शुक्ला के साथ रहती थीं। अंतिम यात्रा आज बारह बजे भैरव घाट के लिए प्रस्थान करेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कानपुर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राज्यसभा सांसद व बीसीसीआई उपाध्याक्ष राजीव शुक्ला के घर श्रद्धांजलि देने पुलिस आयुक्त भी पहुंचे।

भाषा से पहचानिए संत, साधु वेष में धूर्त अनंत; थम नहीं रहा योगी और अखिलेश का झगड़ा

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन उपभोक्ताओं को बिना भाग दौड़ किए बिजली कनेक्शन दिए जाने की नई व्यवस्था को लागू करेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को प्रबंधन प्रस्ताव भेज रहा है। जिसके तहत बिना किसी उत्पीड़न के उपभोक्ताओं को निर्धारित दर पर बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। नई व्यवस्था लागू होने पर कनेक्शन लेने की दरें बहुत कम हो जाएंगी।

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को हाईकोर्ट से झटका, रेप के मामले में जमानत याचिका खारिज

यूपी में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में शुक्रवार को सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत पर फैसला आएगा। वह दुराचार के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं और पिछले लगभग साढ़े सात साल से जेल में है। गायत्री व अन्य अभियुक्तों द्वारा दोषसिद्धि व सजा के ट्रायल कोर्ट के निर्णय को हाईकोर्ट में अपील के माध्यम से चुनौती दी गई है। न्यायालय ने 10 सितम्बर को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

घर से गुटखा लेने की बात कहकर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, अवैध तमंचे से की आत्महत्या

यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार के गीतापुरी स्थित घर में गुरुवार देर रात 28 वर्षीय राघवेंद्र उर्फ सोनू ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर मां भागकर बरामदे में आई तो वह खून से लथपथ पड़ा था। वह नशे का आदि था। इसी लत में उसने आत्महत्या करने की बात सामने आई है। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। घर वालों ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

एसी कोच में नकली गन दिखा लूटपाट की कोशिश, पांच एटीएम कार्ड के साथ युवक पकड़ा

लालकुआं से आनंदविहार गुरुवार को जा रही (15059) ट्रेन के एसी कोच में युवक ने गन दिखाकर लूटपाट की कोशिश की। इससे कोच में हंगामा मच गया। आनन फानन में कोच में लूटपाट की सूचना मिलने पर पहुंचे टिकट कलेक्टर ने उससे गन छीन ली। आरोपी युवक को सुबह मुरादाबाद में जीआरपी के हवाले किया गया है। आरोपी के पास मिले बैग में कई एटीएम कार्ड, नशीली दवाइयां आदि सामान बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी प्रज्जवलित सिन्हा फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है।

सपा विधायक जाहिद बेग और बेटे भदोही जेल से हटाए, बाप नैनी तो जाइम वाराणसी शिफ्ट होंगे

नौकरानी के आत्महत्या मामले में समर्पण कर जेल गए भदोही शहर से सपा विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे जाइम बेग को शासन से देर रात भदोही जेल से हटाने का आदेश जारी किया  जाहिद बेग को प्रयागराज नैनी जेल और उनके बेटे को वाराणसी जेल ट्रांसफर करने को कहा गया है। शासन के फरमान के बाद सुबह -सुबह भारी पुलिस बल के साथ विधायक को नैनी जेल और उनके बेटे को वाराणसी जेल के लिये रवाना कर दिया गया।बता दें कि सपा विधायक के मलिकाना मोहल्ला स्थित आवास पर आठ सितंबर की रात 17 वर्षीया नौकरानी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।

घर वाले शादी को नहीं मानेंगे इसलिए प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, लड़की की मौत, लड़का गंभीर

आगरा में गांव सरसा जाने वाली नहर पटरी के किनारे लड़का-लड़की के शव पड़े हैं। ये सूचना पुलिस को दी गई। इस सूचना ने गुरुवार की शाम किरावली थाना पुलिस के होश उड़ा दिए। पुलिस को मौके पर एक किशोरी का शव मिला। युवक जिंदा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। दोनों ने एक साथ मरने का फैसला करके जहर खाया था। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

वन नेशन वन इलेक्शन: यूपी में जब साथ-साथ चुनाव हुए तो जनता ने ज्यादातर एक दल पर जताया भरोसा

उत्तर प्रदेश ने 10 मौकों पर लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव एक साथ देखा है। यहां की जनता ने ज्यादातर मौकों पर दोनों चुनाव में एक दल को सर माथे पर बिठाया। कुछ मौकों पर कभी उसकी पसंद केंद्र सरकार के लिए अलग रही और राज्य सरकार के लिए अलग। यही नहीं जब अलग अलग चुनाव हुए हैं तो राज्य की अर्थव्यवस्था पर अपेक्षाकृत प्रतिकूल प्रभाव भी देखने को मिले हैं। यह असर राजकोषीय घाटे से लेकर ग्रोथ रेट में दिखने को मिलता है।

यूपी में लगातार बारिश की दंश झेल रहे रहे लोगों को अब राहत मिलेगी। पूरे सप्ताह अब बादल छाएंगे और तापमान में वृद्धि होगी। बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मगर, सामान्य से फिर भी सात डिग्री तापमान कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम होकर 22 डिग्री दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में आगरा के अंदर 66 एमएम बारिश हुई है।

कानपुर में रेल हादसे के बाद पटरी के किनारे बुलडोजर ऐक्शन, ढहाए गए 50 से अधिक कब्जे

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिल में साबरमती रेल हादसा और कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामलों की जांच के बीच गुरुवार को ट्रैक किनारे अवैध बस्तियों पर बुलडोजर चला। इस दौरान कच्चे-पक्के 50 से अधिक अवैध कब्जे ढहाए गए। बुलडोजर ऐक्शन के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पागल होकर घूम रहे सियार ने गांव वालों पर बोला हमला, कई को घायल कर भागा

अलीगढ़ में इगलास कोतवाली क्षेत्र के जहरौली गांव में बीती रात सियार ने जमकर आतंक मचाया। सियार के हमले में तीन ग्रामीण घायल हुए हैं। इसके अलावा किसान के घेर में बंधी एक गाय, एक

बकरी घायल हो गई। वन विभाग की टीम जंगली जानवर को पकड़ने के लिए गांव में कैंप किए हुए है।