Raibareli--सिपाही की महिला से कथित अश्लीलता का आडियो वायरल , हो रही जांच

Raibareli--सिपाही की महिला से कथित अश्लीलता का आडियो वायरल , हो रही जांच
Raibareli--सिपाही की महिला से कथित अश्लीलता का आडियो वायरल , हो रही जांच

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - कोतवाली में तैनात एक सिपाही का महिला के साथ अश्लीलता का आडियो वायरल हुआ है । आडियो में आवाज की पुष्टि अमृत विचार अखबार नहीं करता है । इस वायरल आडियो को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है ।
      सोमवार की देर शाम ऊंचाहार क्षेत्र के सोसल मीडिया में एक आडियो वायरल हुआ है । जिसमें एक पुरुष और महिला की अश्लीलता भरी बातें हैं । वायरल आडियो में पुरुष कहता है कि आज मिलो , मेरी ड्यूटी बाहर है , मुझे जाना है । इस बातचीत के दौरान महिला किसी अन्य महिला से पुरुष के संबंधों की बात करके उसे गाली भी देती है । जिसकी सफाई पुरुष देता है , और कहता है कि मुझे अभी आपसे मिलना है । उसके बाद महिला कहती है कि मैं अपने बच्चों के साथ घर में हूं , अभी कहीं नहीं आ सकती । पुरुष कहता है कि घर के आसपास कहीं मिल जाओ , मुझे अभी ,,,,करना है । इस बातचीत के बाद महिला फोन काट देती है । बताया जा रहा है कि ये पुरुष की आवाज ऊंचाहार कोतवाली में तैनात सिपाही अनिल यादव की है । सिपाही अनिल यादव ने फोन पर बताया कि जिसको जो करना हो , कर लो , मेरी जब महिला शिकायत नहीं कर रही , तो मीडिया क्यों परेशान है ?