रायबरेली- जनता की समस्याओं को दूर करना वा क्षेत्र का विकास ही मेरा संकल्प- मनोज कुमार पान्डेय

रायबरेली- जनता की समस्याओं को दूर करना वा क्षेत्र का विकास ही मेरा संकल्प- मनोज कुमार पान्डेय

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी



 ऊंचाहार-रायबरेली- रविवार को दीनशाह गौरा कस्बे कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित चौपाल में पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने ब्राह्मण समाज समेत सभी प्रबुद्ध जनों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में कदम रखने के बाद मैंने तन, मन, धन से क्षेत्र के सभी वर्गों के विकास को देखते हुए सेवा की है। 
      विधायक ने कहा कि आम जनता की समस्याओं को दूर करना तथा क्षेत्र को विकास के शीर्ष पायदान पर पहुंचने के लिए संकल्पित होकर वह कार्य करते रहे हैं। और जीवन पर्यंत करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज यह किसी से छुपा नहीं है कि विधानसभा में बिजली, पानी, स्वास्थ्य से लेकर सभी क्षेत्रों में सबसे अधिक विकास कार्य किए हैं। जो धरातल पर दिख भी रहा है। आने वाले समय में क्षेत्र की सूरत बदलती नजर आएगी। उन्होंने कहा कि मैं सभी वर्गों के लोगों को अपना परिवार मानता हूं, कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए। गरीब, मजबूर, विधवा, विकलांग, वृद्ध जनों समेत समाज के हर निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ते हुए सरकार की हर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जीवन पर्यंत तत्पर रहूंगा। इस मौके पर अशोक मिश्र, राम विशाल त्रिवेदी, नारेंद्र शुक्ल, विवेक यादव, अभिनेश तिवारी,  सुनील दुबे, केशव प्रसाद मिश्र, धीरज बाजपेई, निक्कू मिश्र, अविनाश मिश्र, कन्हैयालाल, संतोष शुक्ल, शिवपूजन,अनिल पान्डेय, अरून, राजू सिंह,आषीश तिवारी,विन्देश्वरी तिवारी, आदि प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे।