इस लोक सभा चुनाव में इन कर्मियों की लगेगी ड्यूटी,कही आप भी तो नही ?
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जिला महिला और पुरुष अस्पताल में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में तैनात कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी गई। पैथोलॉजी, एक्सरे, ब्लड बैंक, ईसीजी आदि की जांच करने वाले सभी कर्मचारियों को 15 अप्रैल को प्रशिक्षण में शामिल होने के आदेश दिए गए हैं।
ऐसी स्थिति में 15 अप्रैल को दोनों ही अस्पतालों में कोई व्यवस्था न होने पर मरीजों को जांच के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को चुनाव कार्य से अलग रखने के निर्देश के बाद भी ड्यूटी लगाए जाने से स्वास्थ्यकर्मियों में नाराजगी है।
जिले में आगामी 20 मई को सभी 2,236 बूथों पर मतदान होगा। मतदानकर्मियों की व्यवस्था करने के लिए पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारियों को बुलावा पत्र भेजा गया है। 8,994 कर्मियों का 15 अप्रैल से पहले चरण का प्रशिक्षण होगा। संबंधित विभागाध्यक्षों के माध्यम से कर्मचारियों को ड्यूटी पत्र भी रिसीव करा दिया गया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के 237 कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी को 15 अप्रैल को प्रशिक्षण में शामिल होने के आदेश दिए गए हैं।
जिला महिला अस्पताल की पैथोलॉजी में सात लैब टेक्नीशियन तैनात हैं। इन सभी कर्मियों की ड्यूटी चुनाव में लगाए जाने के बाद प्रसूताओं के ब्लड की जांच प्रभावित हो जाएगी। इसके अलावा जिला पुरुष अस्पताल के एक्सरे के दो कर्मचारियों, पैथालॉजी में तैनात सभी चारों कर्मियों के अलावा ईसीजी और ब्लड बैंक के कर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। प्रशिक्षण के दिन कर्मियों के न होने के कारण मरीजों को यह जांच सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी।
सीएचसी और पीएचसी की पैथोलॉजी भी रहेगी बंद
जिले की सीएचसी और पीएचसी में तैनात लैब टेक्नीशियनों, प्रयोगशाला सहायकों सहित अन्य कर्मियों की भी ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। ऐसे में सीएचसी में भी इलाज करवाने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को ब्लड से संबंधित जांच के लिए भटकना पड़ेगा।
शासन से रोक, निर्वाचन अधिकारी को भेजा पत्र:सीएमएस
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. महेंद्र मौर्या ने बताया कि आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में न लगाए जाने के निर्देश हैं। इस संबंध में पूर्व में कई पत्र भी शासन से आ चुके हैं। अस्पताल की पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, एक्सरे सहित अन्य जरूरी सेवाओं में तैनात कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा गया है। रोजाना 1,500 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं। इन कर्मियों के चुनाव प्रशिक्षण या ड्यूटी में जाने से जांच संबंधी लाभ मरीजों को नहीं मिल पाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं को नहीं होने दिया जाएगा प्रभावित
पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों का पहले चरण का प्रशिक्षण 15 अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए संबंधित कर्मियों को बुलावा पत्र भेजा जाएगा। आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। पत्र आने के बाद नियमानुसार कर्मियों को चुनाव कार्य से अलग रखा जाएगा।
- पूजा यादव, मुख्य विकास अधिकारी

rexpress 