रायबरेली-शिक्षा के उद्देश्य रोजगार के साथ समाज सृजन हो - जितेंद्र सिंह,,,

रायबरेली-शिक्षा के उद्देश्य रोजगार के साथ समाज सृजन हो - जितेंद्र सिंह,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली-शिक्षा संस्कार परक और सृजन कारक हो , तभी सामाजिक उन्नति होगी , मात्र रोजगार के उद्देश्य से हासिल की गई शिक्षा केवल अपना हित करती है । यह विचार जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता राजा जितेंद्र बहादुर सिंह ने क्षेत्र के सलीमपुर भौरों गांव में स्थित एक निजी स्कूल के वार्षिक समारोह में बोल रहे थे ।
     मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि एक समय था जब पढ़े लिखे लोगों का गांव में बहुत महत्व था , लोग उनसे सलाह लेते थे , क्योंकि उनका ज्ञान सम्पूर्ण समाज के कल्याण के लिए होता था । आज शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार रह गया है । उन्होंने कहा कि समाज के सृजन और चेतना के लिए शिक्षा होनी चाहिए , शिक्षित व्यक्ति में संस्कार होना चाहिए , तभी हम समाज का नवनिर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे समाज का निर्माण करें , जहां आपसी प्रेम , सद्भाव और सामाजिक विकास हो । इस मौके पर प्रमुख रूप से रूपेश श्रीवास्तव प्रबंधक , पूर्व प्रधान बृजेश श्रीवास्तव , वीडीसी फूलकली , श्याम लाल यादव , ऊषा पांडेय , नैंसी, सरिता , इंद्रपाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।