रायबरेली-शिक्षा से समृद्ध हो सर्वोच्चता पर पहुंच रही आधी आबादी - राकेश राना

रायबरेली-शिक्षा से समृद्ध हो सर्वोच्चता पर पहुंच रही आधी आबादी - राकेश राना

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-सत्य साईं महाविद्यालय गंगोली ऊंचाहार में आज सासन द्वारा प्राप्त मोबाइल फोन का वितरण स्नातक अंतिम वर्ष के  छात्र छात्राओं को किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना थे। उपस्थितछात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए राकेश सिंह राना ने कहा कि शिक्षा के जरिए ही ऊंचा मुकाम प्राप्त कर सकते हैं ।आज नारी शक्ति पूरे देश विश्व में अपनी  शक्ति सामर्थ्य को प्रदर्शित कर रही है जहां शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो , बच्चियों ने उच्च स्थान प्राप्त किया है वही सेवा के क्षेत्र में भी ऊंचे पदों पर बैठी हैं राजनीति के सर्वोच्च पदों पर महिलाओं का आना महिला सशक्तिकरण की बड़ी मिसाल है, सुदूर ग्रामीण अंचल में छात्राओं को गुणवत्ता परक  शिक्षा देने के लिए जिस तरह विद्यालय का प्रबंधन और यहां का स्टाफ कटिबद्ध है यह एक अनुकरणीय  मिसाल है एक जमाना हुआ करता था कि उच्च शिक्षा के केंद्र नहीं हुआ करते थे लेकिन आज ग्रामीण अंतर तक एक केंद्र संचालित हैं उनमें उत्कृष्ट सत्य साइन महाविद्यालय का है ।। स्कूल के व्यवस्थापक उदय प्रताप सिंह सोनू ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सत्य साईं महाविद्यालय का उद्देश्य क्षेत्र में गुणवत्ता परत उच्च शिक्षा देना है विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव ने कहा कि मोबाइल फोन पाकर के छात्र-छात्राओं को अध्ययन में सहूलियत मिलेगी सरकार की मंशा है कि हर बच्ची पढ़े हर बच्चा पढ़े मोबाइल फोन इस मंशा का अनुरूप आज मोबाइल फोन दिए जा रहा है ।। अवसर पर दीना नाथ त्रिपाठी, अरुण मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।।