बीजेपी सहयोगी दलों को देगी छह सीटें, यूपी की 52 सीटों पर तय हुए प्रत्याशी

बीजेपी सहयोगी दलों को देगी छह सीटें, यूपी की 52 सीटों पर तय हुए प्रत्याशी

-:विज्ञापन:-

बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के सहयोगियों के लिए छह सीटें देने का फैसला किया है। इन सीटों में दो अपना दल (एस) , दो रालोद और एक-एक सीट सुभासपा को देने पर सहमति बन गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में गुरुवार को देर रात तक दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी के लिए 52 सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए।

चुनाव की घोषणा से पहले जारी होगी पहली सूची

इन उम्मीदवारों में 14 हारी हुई सीटों के उम्मीदवारों के साथ हाई प्रोफाइल सीटों के प्रत्याशी शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, आगरा से केंद्रीय मंत्री डा.एसपी सिंह बघेल का नाम पहली सूची में शामिल हो सकता है। यह सूची चुनाव की घोषणा से पहले ही जारी कर दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक सहयोगी दलों में अपना दल (एस) को मिर्जापुर और सोनभद्र, रालोद को बिजनौर और बागपत सीट दी जा सकती है। निषाद पार्टी को संत कबीर नगर और सुभासपा को घोसी सीट दी जा सकती है। हालांकि इन दलों ने कुछ और सीटों पर भी दावा किया हुआ है। जल्दी ही सहयोगी दल भी इन पर प्रत्याशी घोषित कर देंग़े।

इन सांसदों का कटेगा टिकट

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने तय किया है कि उम्रदराज और नान परफार्मेंस वाले सांसदों को इस बार टिकट न दिया जाए। 75 पार के दायरे में आने वाले सांसदों में प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी, बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल गौड़, बरेली के सांसद संतोष गंगवार और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी शामिल हैं। इसके अलावा परफार्मेंस या विवाद में रहने को लेकर जिनके टिकट पर संकट है उनमें डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पीलीभीत के सांसद वरूण गांधी, सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी शामिल हैं।

नए चेहरों पर दांव, सरकार के मंत्री लड़ेंगे

बीजेपी ने तय किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर भी दांव लगाया जाएगा। इन नए चेहरों में कुछ राज्यसभा सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। यूपी में तीन राज्यसभा सांसदों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है। इन्हें जिन मौजूदा सांसदों का टिकट कटेगा, उनकी जगह चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। इसके अलावा यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों और विधायकों को भी चुनाव लड़ाया जा सकता है। इनके नाम भी पहली सूची में जारी किए जा सकते हैं।

हारी हुई सीटों पर भी तय हुए प्रत्याशी

सूत्रों का कहना है कि समिति ने हारी हुई सीटों पर भी प्रत्याशी तय कर लिए हैं। यूपी में इस वक्त 14 एेसी लोकसभा सीटें हैं, जो बीजेपी के पास नहीं हैं। इनमें गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंजे जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली शामिल हैं। अंबेडकरनगर से हाल ही में बसपा से भाजपा में आए मौजूदा सांसद रितेश पांडेय को चुनाव लड़वाया जा सकता है। इसके अलावा कुछ हारी हुई सीटें सहयोगी दलों को भी दी जा सकती हैं।