पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हुआ आयोजन, लाभार्थी किसानो के खाते में जारी की गई 14वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हुआ आयोजन, लाभार्थी किसानो के खाते में जारी की गई 14वीं किस्त

-:विज्ञापन:-

देहरादून के एक निजी होटल में उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बता दें इसी योजना के तहत एक बड़ा कार्यक्रम सिकर राजस्थान में भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे ।

देहरादून में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना । बता दें कि इस योजना के तहत उत्तराखंड के 760148 लाभार्थी किसान परिवारों को 14वीं किस्त, DBT के मध्यम से 168 करोड़ रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई ।
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को लाभ होगा साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त किया जा सकेगा।