रायबरेली-एक्सप्रेस-वे द्वारा मिट्टी के लिए किए गए गड्डे में बच्चे की डूबने से मौत,,,

रायबरेली-एक्सप्रेस-वे द्वारा मिट्टी के लिए किए गए गड्डे में बच्चे की डूबने से मौत,,,

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-रोहनिया ब्लॉक के सालिमपुर बाहेरवार मजरे मायाराम का पुरवा में एक्सप्रेसवे द्वारा मिट्टी के लिए किए गए गड्डे में बच्चे की डूबने से मौत है।पीड़ित के मामा ने सलोन कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
गौरतलब हो की होली के त्योहार में अपने ननिहाल रामलखन के घर आया था।सोमवार सुबह नितेश कुमार 08 वर्ष पुत्र राम मनोहर बकरी चराने के लिए निर्माणधीन एक्सप्रेसवे की तरफ गया था।जहां पर एक्सप्रेसवे द्वारा 20/40 का बड़ा गड्ढा खुदाई कर मिट्टी निकाल लिया और गड्ढे में पानी भरा था।वही अज्ञात कारणों से नितेश गड्ढे में गिर गया और काफी देर तक पड़ा रहा।परिजनों द्वारा दोपहर में काफी खोजबीन की किंतु नही मिला,बाद में गहरे गड्ढे में खोज बीन की जहां पर नितेश का शव मिला।पुलिस को सूचना देकर परिजन शव को लेकर सलोन सीएचसी गए।जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने सलोन कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।सलोन कोतवाली प्रभारी ने बताया है की प्रार्थना पत्र मिला है ,विधिक कार्यवाही की जा रही है।