काम में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, कुछ लोगों ने गन्ना फेंककर बिजली लाइन खराब करने का प्रयास किया- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

काम में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, कुछ लोगों ने गन्ना फेंककर बिजली लाइन खराब करने का प्रयास किया- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

-:विज्ञापन:-

लखनऊ- बिजली कर्मचारियों के हड़ताल को देखते हुए सरकार सख्त है. ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का कहना है बिजली आपूर्ति प्रभावित होने नहीं दी जाएगी. इसी विषय को लेकर शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शक्ति भवन में प्रेस वार्ता की. पत्रकारों से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में कुछ बिजली कर्मचारी संगठनों की हड़ताल चल रही है, आज हड़ताल का तीसरा दिन है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी जगह बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि धैर्य रखें जल्द ही समस्या दूर होंगी.

गन्ना फेंककर बिजली लाइन खराब करने का प्रसास किया गया- एके शर्मा
ऊर्जा मंत्री एके शर्म ने कर्मचारी संगठनों से अपील किया. उन्होंने कहा कि जो लोग नौकरी पर आना चाहे उन्हें कोई परेशान न करे. काम में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ऊर्जा मंत्री के कहा कि कल कुछ लोगों ने लाइन ख़राब करने की कोशिश की थी. लोगों ने बिजली लाइन पर गन्ना फेंककर लाइन खराब करने का प्रयास किया था. ऐसे व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. बिजली मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों पर सभी तरीके से नजर रखी जा रही है.

संघर्ष समिति से चर्चा चल रही है- एके शर्मा
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संघर्ष समिति से चर्चा चल रही है. सभी के लिए बात करने के रास्ते खुले हैं. किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. मंत्री ने कहा जो संगठन हमारे साथ हैं, उन सभी को धन्यवाद देता हूं. एके शर्मा ने कहा कि यह कोई हड़ताल करने का तरीक़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि लाइट काटने वालों पर कार्रवाई होगी. कर्मचारी हाजिरी लगाकर कार्यक्षेत्र से गायब न हों.

5 साल का बोनस एक साथ नहीं दिया जा सकता-एके शर्मा
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि 5 साल का बोनस एक साथ नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजस्व से पैसा आयेगा तो बोनस दिया जाएगा. मत्री एके शर्मा ने कहा कि राज्य की जानता को कोई समस्या नहीं होगी. उत्पादन की सप्लाई एक दम सही चल रही है.