Raibareli-निमिषा कॉन्वेंट स्कूल में धूम धाम से मनाया गया होली का त्योहार -

Raibareli-निमिषा कॉन्वेंट स्कूल में धूम धाम से मनाया गया होली का त्योहार -

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय

सलोन- निमिषा कॉन्वेंट स्कूल मटका में सभी छात्र छात्राओं ने रंग बिरंगी होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगे गुलाल को एक दूसरे पर उड़ाकर होली का त्योहार मनाया। छात्रों में कोई राधा तो कोई कृष्ण बनकर रासलीला का मंचन किया। तथा रंगों में सराबोर होकर  बच्चों ने खूब मस्ती की तथा जमकर  थिरके  l होली के गीत पर बच्चो के साथ सभी शिक्षक शिक्षकाओं ने भी नृत्य करके उनका साथ दिया l इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्या रीना मिश्रा ने सभी बच्चों एवम् उनके परिवार जनों को होली की शुभकामनाएं दी l