रायबरेली-ताला तोड़कर चोर उठा ले गए दस बकरियां

रायबरेली-ताला तोड़कर चोर उठा ले गए दस बकरियां

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली - पशु पापन करके जीविका चलाने वाली महिला के मावेशीखाने का ताला तोड़कर चोर दस बकरियां उठा ले गए । मामले की जानकारी सुबह हुई है । पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है ।
     क्षेत्र के गांव अरखा निवासिनी बेवा अमीना पशु पालन करके अपने परिवार की जीविका चलाती है । उसने घर के बाहर मवेशी खाना बना रखा है । जिसमें बकरियां बंधी थी । मवेशी खाना में ताला बंद था । गुरुवार की रात चोर किसी वाहन से उसके यहां पहुंचे और मवेशी खाना का ताला तोड़कर चार बड़े बकरे और छह बकरियां वाहन पर लादकर उठा ले गए । महिला शुक्रवार की सुबह सोकर उठी तो घटना की जानकारी हुई । उसके बाद कोतवाली पहुंची महिला ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है ।