Raibareli-जुआरी फार्महब द्वारा किया गया निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

Raibareli-जुआरी फार्महब द्वारा किया गया निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन
Raibareli-जुआरी फार्महब द्वारा किया गया निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट - अनुज कौशल
9 मार्च 2024 को ज़ुआरी फार्महब द्वारा  परशदेपुर रायबरेली में अपने जय किसान जंक्शन पर किसानों के लिए  मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कंपनी के  एरिया मैनेजर श्री अनिल कुमार मौर्या द्वारा किया गया  इस  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किसानों और उनके परिवारों को मुफ्त चिकित्सा जांच और दवा प्रदान करने के साथ-साथ जुआरी फार्महब लिमिटेड की सी एस आर गतिविधि   के तहत जंक्शनों को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया ।  जुआरी फार्महब पिछले १०-१२  वर्षों  से  उत्तर प्रदेश सहित  पूरे भारत वर्ष में अपने रिटेल स्टोर जय किसान जंक्शन के माध्यम से  कृषकों को   नवीनतम तकनीक के साथ  उच्च गुणवत्तायुक्त संतुलित उर्वरक और अन्य आवश्यक विशेष पोषक तत्व प्रदान करके उनकी मिट्टी के स्वास्थ्य और फसल स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा है।
इस  शिविर में रायबरेली से आये प्रतिष्ठित डॉ डी. अन (जनरल फिज़िशियन ) और  नेत्र विशेषज्ञ डॉ निखलेश एवं डक्टर ऋषि ने अपनी सेवायें प्रदान कीं ।  शिविर में  पुरुषों सहित 250 से अधिक मरीज़ शामिल हुए। शिविर में विभिन्न बीमारियों/स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित महिलाओं और बच्चों को डॉक्टरों ने सलाह दी और निःशुल्क दवाएँ प्रदान कीं।
डॉक्टरों ने न केवल किसानों के स्वास्थ्य की जांच की, बल्कि स्वच्छता और  स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जागरूकता भी फैलाई। ग्रामीणों ने शिविर में पूरे मनोयोग से भाग लिया। इस कार्य में जंक्शन के स्टोर मैनेजर शुभम शुक्ला, स्टोर सहायक विवेक पाण्डेय, सूची स्टोर मनैजर विवेक अवस्थी और मोहमद जावेद आदि प्रगतिशील किसान सम्मिलित हुए