रायबरेली-भूमिधरी जमीन पर रोक के बावजूद जबरन हो रहा कब्जा,,,?

रायबरेली-भूमिधरी जमीन पर रोक के बावजूद जबरन हो रहा कब्जा,,,?

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- एक गरीब की भूमिधरी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं । मामले में एसडीएम द्वारा पुलिस बल से रोक दिए जाने के बावजूद दबंग कब्जा करने का उतारू है , पीड़ित अधिकारियों की चौखट पर दर दर भटक रहा है ।
     मामला ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत के गांव बरगदही का है । गांव के शमशेर पुत्र राम दुलारे का कहना है कि गांव की भूमि संख्या 1361 में उनकी पुस्तैनी भूमिधरी जमीन है । इस भूमि पर ऊंचाहार नगर निवासी एक दबंग कब्जा करना चाहता है । जिससे संबंधित एक वाद अपर आयुक्त लखनऊ में लंबित है । इस मामले में शिकायत की गई थी तो एसडीएम ने पुलिस बल की मदद से मौके पर कब्जा करने से रोक दिया था , किंतु दबंग फिर भी कब्जा कर रहा है । परेशान हाल गरीब अपनी पुस्तैनी भूमि को बचाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर दर दर भटक रहा है । उधर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि प्रकरण में एक बार पुलिस बल भेजकर यथस्थित बनाए रखने की हिदायत दी गई थी , यदि पुनः कब्जा हुआ तो विधिक कार्रवाई की जाएगी ।