रायबरेली-नहीं मिल रहे बैंक खाते से निकले रुपए , न सुन रहे अधिकारी

रायबरेली-नहीं मिल रहे बैंक खाते से निकले रुपए , न सुन रहे अधिकारी

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-ऑनलाइन द्वारा बैंक खाते से निकले रुपए को वापस पाने के लिए पीड़ित बैंक अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है , किंतु अधिकारी उसकी नहीं सुन रहे हैं।पीड़ित ने मामले की शिकायत डीएम से की है ।
     क्षेत्र के गांव लबेदवा निवासी दिनेश कुमार का कहना है कि उसके खाता समेत कुल सात लोगों के खाते से ऑनलाइन दस दस हजार रुपए निकल गए थे । जिसकी शिकायत सभी ने साइबर सेल और बैंक अधिकारियों से की थी । इसके बाद अन्य सभी के खातों में रुपए वापस आ गए । किंतु उसके पीएनवी बैंक एनटीपीसी शाखा के खाते में रुपए वापस नहीं आए है । इस बारे में उसने कई बार बैंक मैनेजर से बात की , किंतु बैंक अधिकारी उसे टाल मटोल कर रहे है। परेशान होकर पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बैंक अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत की है ।