Raibareli-दूसरे जिलों से आए चार बीईओ को मिली तैनाती

Raibareli-दूसरे जिलों से आए चार बीईओ को मिली तैनाती
Raibareli-दूसरे जिलों से आए चार बीईओ को मिली तैनाती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले के बाद दूसरे जिलों से आए चार खंड शिक्षा अधिकारियों को बुधवार को तैनाती दे दी गई। एक बीईओ को तैनाती मिलनी बाकी है तो एक बीईओ के आने का इंतजार किया जा रहा है।

जिले के छह खंड शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ था। इनमें सतांव के गौरव कुमार मिश्रा, नगर के धर्मेश कुमार, जगतपुर की प्रियंका सिंह, डलमऊ के कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अमावां की रत्नामणि मिश्रा, लालगंज के कुलदीप शामिल हैं। इनकी जगह पर फिरोजाबाद से नंदलाल रजक, श्रावस्ती से राजीव कुमार ओझा, बरेली से शीतल श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ से ऋचा सिंह, गोरखपुर से रजनीश कुमार द्विवेदी, अयोध्या से ऋचा सिंह को आना था। इनमें चार बीईओ के आने पर उन्हें तैनाती दी गई।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नंदलाल रजक को डलमऊ, शीतल श्रीवास्तव को सतांव, ऋचा सिंह को ऊंचाहार, ऋचा सिंह को अमावां की जिम्मेदारी मिली है। ऊंचाहर के बीईओ अरविंद कुमार सिंह का ब्लॉक बदला गया है। अब वह जगतपुर के बीईओ होंगे। दूसरे जिलों से आने वाले रजनीश कुमार और राजीव कुमार को भी जिले में कार्यभार ग्रहण करते ही विकास क्षेत्र आवंटित कर तैनाती दे दी जाएगी।