रायबरेली-भोलेनाथ की भक्ति में डूबे लोग , गंगा तटों पर लगा रहे श्रद्धा की डुबकी,,,

रायबरेली-भोलेनाथ की भक्ति में डूबे लोग , गंगा तटों पर लगा रहे श्रद्धा की डुबकी,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार-रायबरेली -शुक्रवार को शहर से गांव तक महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है । देवाधिदेव महादेव की भक्ति और श्रद्धा में डूबे लोगों का उल्लास देखते बन रहा है । गंगा तटों पर हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर शिवालयों में जलाभिषेक किया है ।
      शुक्रवार प्रातःकाल से ही शिवालयों में जयकारे गूंज रहे है । मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी है । क्षेत्र के गंगा तट गोकना, पूरे तीर , बादशाहपुर आदि स्थानों पर हजारों की संख्या में महिलाएं , पुरुष , बच्चे पहुंचकर स्नान दान करके गंगा नदी से जल भरकर शिवालयों में चढ़ा रहे है । क्षेत्र के स्वयंभू शिवलिंग वाले शिवालयों गौरी शंकरन मंदिर बड़ा गांव , बूढ़े बाबा मंदिर मिर्जापुर ऐहारी , नगर के महादेवन मंदिर में प्रातःकाल से जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की लाइन लगी हुई है । इस दौरान शिवालयों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है । गोकना गंगा घाट पर मेले जैसा नजारा बना हुआ है । दोपहर नगर में पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में शिव बारात का आयोजन होना है । जिसकी बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है ।