Raibareli-नशे में टूट गए खून के रिश्ते , भाई बन गया जान का दुश्मन , पढ़िए पूरा मामला ,

Raibareli-नशे में टूट गए खून के रिश्ते , भाई बन गया जान का दुश्मन , पढ़िए पूरा मामला ,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-शराब के नशे में युवक ने भाई व भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया, महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज किया है।
जमुनियाहार मजरे ऊंचाहार देहात निवासी रोली देवी का कहना है कि उसका देवर सतेंद्र आये तो बंटवारे को लेकर घर में विवाद किया करता है ।रविवार की रात में घर आया शराब के नशे में गालीगलौज करने लगा आरोप है कि विरोध करने पर उसने मारपीट करनी शुरू कर दी और बीचबचाव करने आये पति सतीश की भी पिटाई कर दी।रविवार को पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।