Lucknow : PWD में तबादलों को लेकर मचा बवाल, तबादलों में नीति की उड़ी धज्जियां

Lucknow : PWD में तबादलों को लेकर मचा बवाल, तबादलों में नीति की उड़ी धज्जियां
Lucknow : PWD में तबादलों को लेकर मचा बवाल, तबादलों में नीति की उड़ी धज्जियां

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

पीडब्ल्यूडी विभाग का विवादों से पुराना नाता रहा है. लेकिन इस बार ताबदलों को लेकर लोक निर्माण विभाग में बवाल मचा है. तबादलों में नीतियों की धज्जियाँ उड़ाई गयीं हैं. जेई,AE और XEN के तबादलों में नीति की धज्जियां उड़ी हैं. लोक निर्माण विभाग में ऐसे लोगों के तबादले किये है जो जिन्दा ही नहीं हैं.

गौर हो कि JE घनश्याम दास 3 साल पहले मर चुके हैं मृतक घनश्याम दास का झांसी तबादला कर दिया गया. इटावा में राजकुमार नाम का कोई JE ही नहीं है राजकुमार को इटावा से ललितपुर तबादला कर दिया गया. धर्मपाल को मैनपुरी और इटावा 2 जगह जेई बना दिया है.

यही नहीं फालिग सिंह को बदायूं और लखनऊ में 2 जगह पोस्टिंग मिली है. XEN आशीष श्रीवास्तव लखनऊ में 15 साल से लखनऊ में ही जेई जमे हैं. अब आशीष श्रीवास्तव लखनऊ में ही जेई, एई, XEN बने हैं. XEN बीडी मौर्या, राकेश कुमार भी 12 साल से जमे हुए हैं, PWD में आंख बंद करके इंजीनियरों के तबादले किए गए है.

PWD की ये करामात अजीबोगरीब है. इस तबादले के बाद से विभाग के ऊपर कई सवाल उठ रहें हैं. हालंकि ये विभागीय तबादला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.