किसानों को दलहन बीजों पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही यूपी सरकार, जानिए कैसे करें आवेदन
किसानों की आय को बढ़ाने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार दलहन फसलों की खेती करने वाले किसानों को दलहनी फसल योजना के तहत ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर अनुदान दे रही है।
रायबरेली के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के सहायक कृषि विकास अधिकारी दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि दलहनी फसल की खेती करने वाले किसानों को प्रदेश सरकार राजकीय कृषि केंद्र से ग्रीष्मकालीन मूंग के बीच खरीदने पर 50 फीसदी की छूट दे रही है।
किसानों को यह राशि डीबीटी के जरिए दी जा रही है। ऐसे में जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हे इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर अपनी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
गौर करने वाली बात है कि बड़ी संख्या में रायबरेली के किसान मूंग की खेती करती हैं। यही वजह है कि शिखा और सम्राट मूंग की दो उन्नतशील किस्म हैं। यहां की मिट्टी के लिए यह फसल काफी सुलभ मानी जाती है, यही वजह है कि ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती किसान करना चाहते हैं।
जो किसान इस अनुदान का लाभ लेना चाहते हैं वो कृषि विभाग की वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद वो यहां से बीज खरीद सकते हैं। दलहनी योजना के तहत उन्हें मूंह के बीज पर 50 फीसदी का अनुदान सरकार की ओर से मुहैया कराया जाएगा। हालांकि जो किसान पहले से रजिस्टर हैं उ्न्हें फिर से रजिस्टर नहीं कराना होगा।

rexpress 