रायबरेली-ऊंचाहार पुलिस महिला का सहारा बनी जाने कैसे,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार पुलिस महिला का सहारा बनी जाने कैसे,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-बहराइच जिले से 15 दिन पूर्व लापता हुई अर्द्ध विक्षिप्त महिला का कोतवाली पुलिस सहारा बनी है,महिला को  कोतवाली पहुंचे परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है।परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
रखौना मजरे मुसल्लमपुर थाना रामगांव जिला बहराइच निवासी बाबादीन की पुत्री पूनम जो अर्द्ध विक्षिप्त है।बताते हैं कि 15 दिन पूर्व वो घर से अचानक लापता हो गई, परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।शनिवार को महिला कस्बे में टहल रही थी, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी, सूचना पाकर महिला आरक्षी जूही मिश्रा मौके पर पहुंची और महिला को कोतवाली लेकर आई।जिसके बाद उसके बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ भी बताने में असमर्थ थी।इस दौरान पुलिस द्वारा महिला का सीएचसी में इलाज कराया गया।हालत में कुछ सुधार होने पर पूछने पर उसने बहराइच जिले के रामगांव थाने की बात बताई।जिस पर पुलिस द्वारा रामगांव थाने से सम्पर्क स्थापित करके महिला के परिजनों को जानकारी दी गई।सोमवार की शाम परिजन कोतवाली पहुंचे जिनकी सुपुर्दगी में महिला को दिया गया है।महिला के परिजनों ने कोतवाली पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अर्द्ध विक्षिप्त महिला को सकुशल उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है।