प्रशांत मिश्रा ने संभाला UPMRC के निदेशक (परिचालन) पद का कार्यभार

प्रशांत मिश्रा ने संभाला UPMRC के निदेशक (परिचालन) पद का कार्यभार

-:विज्ञापन:-

प्रशांत मिश्रा ने आज उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निदेशक (परिचालन) के रूप में अपना कार्यभार संभाला। श्री प्रशांत मिश्रा यूपीएमआरसी से पहले नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) में मुख्य कार्यकारी निदेशक के रूप में 7 वर्ष से भी अधिक कार्यरत रहे। मिश्रा ने भारत के लिए पहले एचएसआर मानकों को विकसित करने, परियोजना की स्थापना, ऑपरेशन एवं मैनेजमेंट (O&M) नीतियों की स्थापना के साथ-साथ प्रथम एचएसआर विद्युतीकरण अनुबंध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारतीय रेल सेवा के 1992 बैच के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (IRSEE) प्रशांत मिश्रा को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय परियोजनाओं में काम करने का 30 वर्षों से भी अधिक का अनुभव है। भारतीय रेल सेवा में अहम पदों पर कार्यरत रहने के बाद उन्होंने मलेशिया में संयुक्त उप महाप्रबंधक रहते हुए 215 ट्रैक किमी (TKM) पर रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन में भी अपना अहम योगदान दिया। इसके अतरिक्त वो उप मुख्य विद्युत अभियंता के रूप में कोलकाता मेट्रो एवं RDSO में निदेशक के रूप में भी कार्यरत रहे।  

प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी सुशील कुमार ने प्रशांत मिश्रा को निदेशक (परिचालन), यूपीएमआरसी का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूपीएमआरसी को निश्चित रूप से प्रशांत मिश्रा की विशेषज्ञता और लंबे अनुभव का लाभ मिलेगा।